Chakshu Portal Launch: भारत सरकार की बड़ी कार्यवाही फ्रॉड कॉल और फर्जी मैसेज पर लगेगा ब्रेक! लॉन्च हुआ न्यू Gov पोर्टल
Chakshu Portal Launched In India – Chakshu portal kya hai: भारत सरकार द्वारा संचार साथी पल के तहत देश में Chakshu पोर्टल लॉन्च को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है | जहां मोबाइल उपयोगकर्ता को होने वाली परेशानियां तथा फर्जी कॉल और फ्रॉड वाले मैसेज को पूर्णता रोक लगाने के लिए (Chakshu Portal Launched In India) पोर्टल का शुभारंभ कर दिया गया है | अब आपके भी मोबाइल पर आने वाली फर्जी मैसेज और फ्रॉड वाले कॉल को पूरी तरह से ब्रेक लगाने में मदद मिलेगी |
आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम जानेंगे chakshu portal kya hai और इसका इस्तेमाल आप कैसे करेंगे | इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के साथ होने वाले संदिग्ध फ्रॉड कॉल, भ्रमित करने वाले मैसेज (जैसे लॉटरी ऑफर और नौकरी स्कैम) जैसे अनेक गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाने का है | इसलिए आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Chakshu पोर्टल उपभोक्ता अपना पंजीकरण कैसे करेंगे | इसके अलावा How to use Chakshu Portal का उपयोग करने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं |
चक्षु पोर्टल के मुख्य उद्देश्य
भारत सरकार द्वारा Chakshu Portal Launched करते हुए केंद्रीय आरटीओ और संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा Chakshu पोर्टल द्वारा इस पोर्टल का शुभारंभ किया गया है जिसके जरिए लोगों को होने वाले संदेह जिससे कि फ्रॉड हो सकता है | उसके संबंधित तत्काल शिकायत कराई जा सकती है |
कई बार आपके भी मोबाइल पर कुछ ऐसे फोन कॉल और मैसेज आते हैं, जो कुछ पल के लिए आपको गुमराह करते हैं या आपसे धोखाधड़ी जैसी चीज करने की कोशिश कर रहे हो आप उनके सीधे शिकायत इस न्यू पोर्टल के जरिए कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment